वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर@श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 शिविर का आयोजन उपखण्ड क्षेत्र की कानाखेड़ा ग्राम पंचायत में प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, उप प्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, लीलाधर जोशी, रमेश चंद्र विजयवर्गी, कपासन प्रधान भेरु लाल जाट, पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा, उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह , तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, कार्यवाहक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह चुण्डावत, पंचायत समिति सदस्य पुष्पा माली व सुरेशचन्द्र गाडरी के विशिष्ठ आतिथ्य, सरपंच मंजू देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुआ । शिविर प्रभारी एसडीएम भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कानाखेड़ा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण स्वीकृत किये, आपसी सहमति से खाता विभाजन, राजस्व अभिलेख/ खातों का शुद्धिकरण के मामले, रास्ते के मामले व सरकारी/चारागाह भूमि से अतिक्रमण के मामलों का निस्तारण किया। सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के,जाति/मूल/ हैसियत के प्रमाण पत्र जारी कर राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां जारी की गईं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती द्वारा नवीन जॉबकार्ड जारी किये, जन्म मृत्यु व अन्य प्रमाण पत्र जारी किये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना की तथा पालनहार योजना की स्वीकृतियां मौके पर ही जारी कर पात्र व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल वितरित की। कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया तथा पी.पी. यंत्र वितरित किये। चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड वेक्सीनेशन कर रोगियों को लाभान्वित किया। पशुपालन विभाग ने छोटे-बडे पशुओं का उपचार कर दवा पिलाई व डस्टिंग की। आयुर्वेद विभाग ने रोगियों का दवा वितरण कर रोगियों को लाभान्वित कर निस्तारण किया। शिविर कानाखेड़ा में एडीएम ज्ञानमल द्वारा सरकारी योजना टीकाकरण चिरंजीवी योजना सहित लोगों को बताइ उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक सोनी संयोजक दिलीप जैन व अन्य विभागीय अधिकारीगण ने मौके पर जनसमुदाय को सम्बोधित कर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया। मौके पर उपस्थित जनसमुदाय ने राज्य सरकार तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। साथ ही शिविर के सफल आयोजन के लिए ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रतन लाल जाट सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद्र रेगर समस्त वार्ड पंच सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपना सहयोग दिया।
Invalid slider ID or alias.