Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-जिले में स्पिक मैके कार्यशाला की बोदियाना ओर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरला सीमेंट में हुई प्रस्तुतियां।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके द्वारा कराई जा रही कार्य शाला प्रस्तुति की दो प्रस्तुतियां राजकीय विद्यालयों में हुई । पहली प्रस्तुति सुमित्रा जैन की अध्यक्षता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
बोदियाना मे हुई ।अतिथि ब्यूटीशियन कमर सुल्ताना ने बच्चों कै बताया कि कितने ही वर्षो व घण्टो के रियाज के बाद कोई स्टेज पर आने की सोच सकता है । बच्चों को प्लास्टिक से दूर रहने की भी सलाह दी । अध्यापिका भावना सिंह द्वारा कलाकार परिचय पढ़ा गया। रेणू चौधरी, पूजा सोनावने, राजेंद्र सोमानी , प्रिया तिवारी , पूजा कुमारी और मंजू शर्मा उपस्थित थे । दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरला सीमेंट में हुई। इंदिरा शर्मा ने अतिथियों व मेहमानों का स्वागत किया। सुनीता कुमारी , ममता बिरला, सुरेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे।
दोनो स्थानों पर जे.पी.भटनागर ने स्पिक मैके का महत्व बताते हुऐ ओडिसी नृत्य , जेवर व पोशाक के बारे मे बताया।
कलाकार द्वारा श्री विघ्नराज लार्ड गणेश , जो शिव पार्वती के पुत्र है , जिनके पास दुश्मनों को नष्ट करने के हथियार है ,की वंदना की। शिव के विभिन्न रूपों का हस्तमुद्राओ से अभिनय कर बताया । बाल कृष्ण द्वारा कालियामर्दन का अभिनय किया।
समन्वयक चंदा डांगी ने बताया कि बुधवार 24 नवम्बर को बडी सादडी क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निकुम्भ में साढे ग्यारह बजे तथा दिन मे 1.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनावली मे ओडिसी की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार रोहिणी बनर्जी की कार्यशालाऐ होगी ।

Don`t copy text!