Invalid slider ID or alias.

घर से पैसे लेकर पलायन करने वाले नाबालिक बच्चो को समिति के सामने पेश किया, मातापिता जो सौंपे

चित्तौरगढ़
पुलिस थाना कनेरा के थानाधिकारी संग्राम सिंह के द्वारा एक किशोर बालक एवं बालिका को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश दशोरा के निवास पर प्रस्तुत किया।
अध्यक्ष दशोरा ने बताया कि बालक बालिका काफी डरे और सहमे हुए थे बालक बालिकाओं से पूछताछ की लेकिन दोनों ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया काफी घबराए हुए थे इस पर उन्हें रात्रि को ही कोरन टाइन सेंटर में उनके देखेरेख एवं संरक्षण के लिए सुपुर्द किए जाने का आदेश पारित किया। बालक बालिका अलगअलग कोरेन टाइन सेंटर में आवासीय की गई 7 नवंबर 2020 को बालिका के पिता – माता बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत होकर बालिका को प्राप्त करने हेतु एवं उसकी देखरेख एवं संरक्षण मैं रखने का निवेदन किया इस पर बाल कल्याण समिति की सचिव ललिता गुर्जर ने बालिका के माता पिता से आपस में बालिका के घर से पलायन करने के बारे में विस्तृत चर्चा की चर्चा के दौरान मामला गंभीर प्रवृत्ति का पाए जाने पर तत्काल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को फोन पर जानकारी देकर बताया इस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तुरंत समिति में पहुंचे और उन्हें बालिका से लगातार उसके कथन लिए एवं काउंसलिंग करते रहे तो बालिका ने बताया कि वो घर से पलायन के दौरान 2 लाख रुपये लेकर निकली जो कि बालक को दे दिए, बालक से पूछताछ पर उसने 2 लाख रुपये निकालकर दे दिए।
इस पर दशोरा ने मामले कि सूचना थानाधिकारी संग्राम सिंह को दी और नाबालिकों के हित को देखते हुए उनके देख रेख व संरक्षण की जिम्मेदारी उनके मातापिता को सौंपी।

Don`t copy text!