Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-एटम इंस्टीट्यूट ने  संपूर्ण भारत मे किया टॉप, श्रेया ने किया क्षेत्र का नाम रोशन।

वीरधरा न्यूज़।नावासिटी@ श्री मनोज गंगवाल।

नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती कस्बे कुचामन सिटी के बीच बस स्टैंड पर स्थित एटम क्लासेस में जेईटी 2021 में प्रथम रैंक देने के बाद अब आईसीएआर 2021 के परिणाम में 99 पॉइंट 57 के साथ संपूर्ण भारत में फर्स्ट रैंक हासिल की है। एटम में पढ़ने वाली श्रेया की प्रथम रैंक आने पर पूरे कुचामन व देश प्रदेश के संस्थानों, विद्यार्थियों , अध्यापकों गणमान्य नागरिकों व शहर वासियों में खुशी की लहर छा गई है इस मौके पर चारों ओर से लोग बधाइयां दे रहे हैं ,कि एक बार फिर से कुचामन सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन। संस्था निदेशक श्रीराम स्वामी ने बताया कि संस्थान की बालिका श्रेया मध्यमवर्गीय परिवार से आती है तथा ईमानदारी से नियमित क्लास लेती है, अगर कोई भी विद्यार्थी अपने जीवन में स्वयं इमानदारी से रेगुलर तैयारी करें तो आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है इस मौके पर सभी स्टाफ ने मुंह मीठा करवाया व माला पहनाकर बधाइयां दी इस दौरान संस्थान के मेहनती स्टाफ राम लाल वर्मा, एन आर जाट, डी आर चौधरी (कृषि विभाग), एल एन पारीक, अजय प्रजापत, रवि कुमावत, विशाल बियानी के साथ हरीश कुमावत भी मौजूद रहे।

Don`t copy text!