Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-विद्यालय मे भेट किया कंप्यूटर सेट व 80 हजार रूपये का चेक

वीरधरा न्यूज़।नावासिटी@ श्री मनोज गंगवाल।

नावा सिटी :- उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम शिवदानपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एनएवी बैंक संस्‍था जयपुर की टीम ने जयराम महला के नेतृत्व में एक कंप्यूटर सेट व फर्नीचर हेतु 80 हजार रुपये का चेक भेंट किया जानकारी के लिए स्कूल प्रधान प्रद्युमन शर्मा ने बताया कि उक्त संस्था के जयराम महला ने दादा मनारा महला की स्मृति को याद करते हुए एनएवी बैंक संस्था टीम रामप्रताप, मयंक,आकाश, सुनील कुमार,आदर्श , रूप सिंह ,केसर सिंह, अंकित, विनय , मनमोहन , सौरव, भागचंद, सचिन, लालचंद, दिनेश, हुक्मीचंद , सहीत जयराम महला के नेतृत्व में एक कंप्यूटर सेट और फर्नीचर हेतू  80 हजार का चेक भेंट किया इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में सरस्वती देवी के मंदिर में दीप प्रज्वलित करके समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजित किया जिसमें वरिष्ठ अतिथि के रुप में समाजसेवी गिरधारी राम महला ,  जयप्रकाश , मुकेश महला और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया उपस्थित रहे वहीं पर विद्यालय की छात्रा सुनीता सुंदरिया को इंस्पायर अवार्ड में राज्य स्तर पर प्रतिनिधि करने पर और प्रमोद जाखड़ तथा पूजा मंडा को वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर जयराम महला के नेतृत्व में एनएवी संस्‍था द्वारा पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही मनीषा गुर्जर तथा प्रियंका जड़ावटा और  मनीषा खोरवाल को अच्छे अंकों हेतु टिम द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों को  पेन पेंसिल काफी पुरस्कार स्वरूप दिए तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को मिठाई भी  वितरण की इस अवसर पर हरिराम , सुरेंद्र पाल, प्रकाश, नीतू  , श्रवणराम , मूलचंद ,घनश्याम, लक्ष्मण राम ,रेणू, जितेंद्र सिंह, उषा,  श्रवण कुमार , पल्‍लवी आदि स्कूल के अध्यापक गण मौजूद रहे।

Don`t copy text!