वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
फाउण्डेशन फॉर इकोलोजिकल सिक्यूरिटी, भीलवाड़ा ( एफ.ई.एस. ) शाखा, उदयपुर एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित माननीय कुलपति डॉ . नरेन्द्र सिंह राठौड , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , उदयपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था के ब्लॉक प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह चुण्डावत को माननीय कुलपति डॉ . नरेन्द्र सिंह राठौड , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , उदयपुर के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।राजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने ब्लॉक में शामलात संसाधनों के संरक्षण , सूरक्षा प्रबन्धन क्षमता वर्धन , आजीविका एवं पारिस्थितिकी तंत्र पर ग्राम पंचायत में बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति एवं गांव स्तर पर चारागाह विकास समिति में समुदाय संगठन के साथ मिलकर संस्था के अपने तकनिकी समझ से ग्रामीण जीवन से उनका किस प्रकार से सहयोग लिया जा सके इस पर इनको प्रशिक्षण देते हैं जिसमें मोबाईल एप . सी . एल . एम . वेल मॉनिटरिंग , ” नापो जल – बचाओ कल अभियान के तहत मानसुन से पहले व मानसून के बाद कुंओं का जल स्तर लेकर एक भूमिगत जल की स्थिति का आकलन किया गया। साथ ही चारागाह विकास के मनरेगा आयोजना बनाने में क्लार्ट टूल व डिजाईन एस्टीमेट द्वारा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर चरागाह का आयोजना बना कर चारागाह विकास समिति की सहायता की।
Invalid slider ID or alias.