Invalid slider ID or alias.

सुखवाड़ा-24 घंटों में लबालब हुए खेत अफीम की फसल में पानी भरने से सड़ने लगे पौधे। 

वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाडा।भदेसर क्षेत्र में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का सूखा चारा गिला होने से बड़ा संकट पैदा हो गया। गुरुवार सुबह से अखंड बारिश के चलते शुक्रवार दिन भर कई तेज कई हल्की बारिश का दौर शाम तक जारी रहा लगातार बारिश के चलते अगले 2 दिनों तक सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए बिन मौसम बारिश से एक बार फिर सावन की याद दिला दी तालाब कुवै खेत 24 घंटों में लबालब हो गए लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में ठंड ने अपना असर दिखाना  शुरू कर दिया। कई कई गांव में लोग दिन मेंअलाव का सहारा लेते नजर आए बिन मौसम बारिश से गेहूँ, सरसों ,की फसल में फायदा हुआ अफीम की फसल पानी भरा रहने से सड़ने लगी।

Don`t copy text!