वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत चोरवड़ी में गुरुवार को शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
शिविर में विधायक अर्जुनलाल जीनगर, शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, विकास अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह, सरपंच मंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शोभालाल जाट, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मेनारिया, पूर्व सरपंच दशरथ मेनारिया, पूर्व सरपंच तेजपाल मेनारिया, प्रधानाचार्य (पी ई ओ) कन्हैयालाल मेनारिया, सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह, गणेश कुमार चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी रोहित सैनी ने सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण जनता को राज्य सरकार की योजना की जानकारी से अवगत कराया। शिविर मे राजस्व विभाग द्वारा 263 नामान्तरण स्वीकृत किये, 5 आपसी सहमति से खाता विभाजन, 327 मामले खातों का सुद्विकरण, रास्ते के 5 मामले अतिक्रमण निस्तारण, 7 जाति/मूल/हैसियत, राजस्व रिकार्ड की 448 प्रतिलिपियाँ जारी की गई, ग्रामीण विकास एवं पंचयती राज विभाग के द्वारा 108 पट्टे जारी किये, 1 जन्म 6 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये। वृद्धावस्था पेंशन -2, विधवा पेंशन – 7, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 17 तथा 3 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिले का वितरण किया गया। शिविर के दौरान पंचायत सामिति सदस्य प्रतिनिधि शोभालाल जाट व बाबरियो का खेड़ा ग्रामीणों द्वारा चौकड़ी से वाया बाबरियो का खेड़ा होकर जोयड़ा तक डामरीकरण सड़क की मांग की गई , साथ ही बाबरियो का खेड़ा वार्ड नंबर 5 के वार्ड मेंबर शोभालाल जाट की मांग पर ग्राम पंचायत द्वारा बाबरियो का खेड़ा में बना जर्जर आंगनवाड़ी भवन को ध्वस्त करा कर नवीन भवन की स्वीकृति की मांग की । साथ ही जब तक नवीन भवन नहीं बनता है तब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में से एक कमरे में आंगनवाड़ी संचालित करने की मांग की, जिस पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी भावना सिंह ने संबंधित विभाग से उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करने का आदेश दिया। आयोजित शिविर में मौके पर ही पेंशन, उपखंड न्यायालय में विचाराधीन बटवारा प्रकरण का आपसी समझौते से बंटवारा , नाम दुरुस्ती ग्रहण जैसे कार्यों के लिए चक्कर लगा रहे ग्रामीणों को तत्काल लाभ देकर प्रशासनिक अमला पहना कर अभियान की सार्थकता में जुड़ा। इसी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम वासियों की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निदान में जुटे, और मौके पर ही सभी प्रकरणों की रिपोर्ट एवं गतिविधियों को तत्काल आगे बढ़ाते हुए आमजन को राहत देने का कार्य तेजी से किया। इस मौके पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि एवं वार्डपंच व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीणों के प्रकरण मौके पर ही निस्तारण किए गए।
Invalid slider ID or alias.