वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। भुपालसागर उपखण्ड में जल स्तर बहुत ही खतरनाक स्तिथि में पहुँच चुका है । लेकिन अभी भी प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं है । फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था के ब्लॉक प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि भुपालसागर ब्लॉक में संस्था ओर चारागाह विकास समिति के सदस्यों के साथ मिलकर वैलमोनीटरिंग से जल स्तर नापा गया। यह कार्य साल में दो समय वर्षा से पहले और वर्षा के बाद में नापा गया है। जिससे पता लगा कि जहाँ पानी का लेवल 4 मीटर था । वहाँ कुवें बिल्कुल जलहीन हो गये ओर अधिकांश कुओ का जल स्तर घटता जा रहा है। ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत के गांवो से कुओं का मापन किया गया । जहाँ तालाब है वहाँ थोडी स्तिथि ठीक है लेकिन जहाँ तालाब नहीं वहाँ हालात नाजुक हो गए ।वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण की और सरकार ने कदम बढ़ाये लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से जलसरक्षण के कार्य नहीं हो रहे । सरकार नरेगा में भी बजट पर्यावरण संरक्षण ओर शामलात संसाधनों जिसमें जलसंरक्षण और चारागाह तथा शामलात के संसाधनो में जल, जंगल, जमीन के विकास संवर्धन ओर सुरक्षा के लिए भी सरकार ध्यान दे रही है। अगर स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान दें और गांव में गठित चारागाह विकास समिति द्वारा जो प्लान दिया जाता है वो प्लान को प्रमुखता से लेकर कार्य करवाया जाए तो यह गुणवत्ता में और गांव में शामलात संसाधनों का विकास, संवर्द्धन होगा। जिसमें समिति के सदस्य भी इसके देख देखभाल कर सके। संस्था के प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह चुंडावत और विजय कुमार विजयवर्गीय ने ब्लॉक के लगभग सभी गांवो में वेल मॉनिटरिंग का कार्य किया चारागाह समिति के साथ मिलकर।
Invalid slider ID or alias.