लखनऊ।प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नाम एशिया के सबसे लंबे आदमी के रूप में गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. लेकिन इन्हीं धर्मेंद्र सिंह को आज दुल्हन नहीं मिल रही है।
एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के लिए लम्बाई अब अभिशाप बनती जा रही है. यब बात हम नहीं बल्कि गिनीज़ बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके धर्मेन्द्र प्रताप सिंह कह रहे हैं। प्रतापगढ़ के कोहडौर थाना इलाके के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र के पास शोहरत तो हैं, लेकिन जिस लम्बाई से शोहरत मिली उसी लम्बाई के बदौलत अब इनको जीवन साथी नहीं मिल रही है।
एशिया समेत भारत के सबसे लंबे व्यक्तियों की सूची में शुमार धर्मेन्द्र को अब दुल्हन की तलाश है ,लेकिन 8 फीट 2 इंच की लम्बाई होने के कारण उनको कोई लड़की शादी के लिए नहीं मिल रही है. ऐसा नहीं है उनको शादी के लिए देखने कोई आ नहीं रहा है. अब तक दर्जनों रिश्तेदार शादी का रिश्ता लेकर धर्मेन्द्र के घर गए, लेकिन लड़की पक्ष के लोग इतनी लम्बाई देखकर उनसे शादी करने से इन्कार कर देते हैं, वहीं भारत के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेन्द्र सिंह की उम्र अब 45 साल की हो गई है, धर्मेंद्र ने कहा कि अगर आज मेरे कद और उम्र की लड़की मिले तो मैं शादी करने के लिए तैयार हूँ।