Invalid slider ID or alias.

सीकर/फतेहपुर-हुडेरा स्कूल की छात्रा स्कूटी पाकर हुई खुश।

वीरधरा न्यूज़।सीकर/फतेहपुर@ श्री प्रकाश।

सीकर/हुडेरा।हुडेरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की नियमित रूप से अध्ययनरत रही बाहरवीं पास छात्रा उर्मिला को एस.के.कोलेज सीकर  में प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत होने पर राज्य सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2020 में स्कूटी ,हेलमेट ,बीमा ,दो लीटर पेट्रोल आदि मिला है।

प्राचार्य बाबूलाल चौहान ने बताया कि विधालय के वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चन्द्र सुंडा की प्रेरणा से छात्रा उर्मिला ने बाहरवीं में 87% अंक प्राप्त कर राज्य सरकार की स्कूटी योजना में आवेदन किया था।

छात्रा की इस उपलब्धि पर व्याख्याता ताराचंद ने  स्कूल में  विधार्थियों को  इससे प्ररेणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

व्याख्यता मनफूल सिंह महला ने होनहार छात्रा उर्मिला को उज्ज्वल भविष्य की  शुभकामनाएं दी।

Don`t copy text!