Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मेघा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

भादसोड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति मंडफिया द्वारा बालिका माध्यमिक विद्यालय मंडफिया में तालुका अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु मीना की अध्यक्षता में मेघा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। पैरा लीगल वालंटियर गोकुलान बागोरिया ने विद्यालय में उपस्थित लगभग 300 छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं पोक्सो अधिनियम 2012 ,कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम 1994 ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 ,एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, दहेज प्रथा ,मृत्यु भोज ,बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986, भरण पोषण अधिनियम के अलावा पैनल अधिवक्ता फारूक मोहम्मद ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर विचार व्यक्त किए। न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु मीना ने छात्राओं को अपना भविष्य संवारने के लिए समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीतियों को त्यागने के लिए प्रेरित किया।

शिविर के अंत में पीएलवी गोकुल लाल बागोरिया द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रश्नों का सर्वप्रथम सही उत्तर देने वाली छात्रा भावना रेगर, प्रियंका मेघवाल, जानवी सेन, अलवीरा मंसूरी ,आसिम मंसूरी, गायत्री पाटीदार ,प्रीति मेघवाल, मुस्कान बानो एवं कुमकुम को न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु मीना के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। शिविर में रविकांत अग्रवाल ,नेमीचंद, बाबूलाल मावलिया ,लक्ष्मी मेघवाल, मधुबाला एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Don`t copy text!