Invalid slider ID or alias.

चित्तौडगढ जिला न्यायालय एडीआर हॉल में न्यायिक प्रशासन के इतिहास पर लगाई लघु प्रदर्शनी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमान् ओमी पुरोहित के मार्गदर्शन में विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु जिले में चलाये जा रहे पेन इण्डिया केंपेन अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण के पैरालीगल वोलेन्टीयर्स, पैनल अधिवक्तागण्, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर शिविर आयोजित किये जा रहे है। प्राधिकरण सचिव भानुकुमार ने बताया कि विधिक सेवा कार्यक्रमों की पहुंच विद्यार्थियों तक पहुंचे, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 12.11.2021 को एडीआर में चित्तौडगढ न्यायिक प्रशासन का इतिहास विषय पर लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ माननीय एनडीपीएस न्यायालय के विशिष्ठ न्यायाधीश जज साहब श्री किशनचंद जी द्वारा मोलीबंधन खोलकर किया गया। प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में चित्तौड़गढ न्यायिक व्यवस्था में काम में आने वाले चीजों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायिक स्टाफकर्मियों के साथ ही महाराणा प्रताप एवं रविन्द्रनाथ टेगौर विधि महाविद्यालयो के विद्यार्थियों व आमजन द्वारा अवलोकन किया गया। सचिव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सन् 1937 की टोंक, ग्वालियर एवं मेवाड़ रियासत से लगायत सन् 2021 के चपड़ास बैज तथा 1962 की सिविल पत्रावलियां, 1977 का डायस टेबल लेम्प, 1988 की टाइपराईटर मशीन, 1997 की न्यायाधीश कुर्सी, 1999 का पेट्रोमेक्स लेम्प, 2000 का डॉट मेट्रिक्स प्रिन्टर एवं 2012 की फैक्स मशीन प्रमुख रूप से आकर्षण का केन्द्र रही। प्रदर्शनी का पोक्सो न्यायालय के विशिष्ठ न्यायाधीश, नाहरसिंह मीणा, एमएसीटी न्यायालय के विशिष्ठ न्यायाधीश भवानी शंकर पण्ड्या, पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश मनीष अग्रवाल के साथ न्यायिक अधिकारी दिनेश नागौरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गोयल व अन्य न्यायिक अधिकारीगण्, रविन्द्रनाथ टेगौर विधि महाविद्यालय से जफर हुसैन वेलीम, महाराणा प्रताप विधि महाविद्यालय से शिवदयाल व्यास, पूजा राजोरा, विष्णुप्रिया के साथ ही विधि विद्यार्थियों व आमजनता ने अवलोकन किया।
प्रदर्शनी का न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायिक स्टाफकर्मियों के साथ ही महाराणा प्रताप एवं रविन्द्रनाथ टेगौर विधि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं आमजन द्वारा अवलोकन किया। सचिव ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी सोमवार को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक खुली रहेगी जिसमें शहर की जनता भी आकर न्यायिक इतिहास को जान सकेगी।

Don`t copy text!