Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़ विजन कॉलेज में वोट के महत्व को समझाया एवं वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विजन महाविद्यालय में गुरुवार को भारतीय निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने 200 छात्र – छात्राओं वोट देने का महत्व समझाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आशीष दिया। उन्होंने बताया कि ” युवा ही समाज का आधार स्तम्भ है तो युवा का जागरुक होना आवश्यक है ।
महाविद्यालय की निर्देशिका साधना मण्‍लोइ सहित , प्रो . माजिद खान , प्रोफेसर प्रदीप गुप्ता, प्रोफेसर अनामिका, प्रोफेसर दीपिका त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। रंगोली द्वारा भी बी.एड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने वोटिंग का संदेश दिया। मैनेजमेंट से अमित कुमार ने भी आभार व्यक्त किया। विजन कॉलेज से निर्वाचन प्रभारी प्रो आशुतोष सिंह तथा प्रो. विजय ने 300 छात्र – छात्राओं को वोटर हेल्प लाइन एप ” के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया तथा सभी के मोबाइल में इस एप को इस्टाल कराया। कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापकगण प्रो. आराधना प्रो. संगीता, प्रो . लीना , प्रो . आशीष मौजूद थे ।

Don`t copy text!