Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-होटल द ग्रैंड चित्तोड में सीए ब्रान्च चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार सांयकाल सेमिनार एवं दीवाली मिलन का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।होटल द ग्रैंड चित्तोड पर आयोजित सेमिनार के प्रथम सत्र मे आयकर के नवीनतम मुख्य प्रावधानों पर विद्वान स्पीकर कुशल सोनी ने बताया कि वित्त बिल 2021 के जरिये साझेदारी एवं सीमित दायित्व वाली फर्म के विघटन या पुनर्गठन पर फर्म के साझेदार द्वारा प्रतिफल को कर दायरे मे लाया गया है। स्पीकर सीए कुशल सोनी ने पुंजीगत लाभ की गणना करने के प्रावधानों को विस्तार से समझाया। सीए सोनी ने फ़ेस लेस कर निर्धारण, टी डी एस, टी सी एस आदि आयकर के नवीनतम प्रावधानों को बडी सतरकता से पालन करने का आव्हान किया। प्रथम सत्र की अधक्ष्यता करते हुए सीए अर्जुन मून्दडा ने सीए साथियों को निरंतर अध्ययन करते हुये अपडेट रहने की आवश्यकता है।सेमिनार मे भाग लेकर अनेक नवीन प्रावधानों की जानकारी स्वत: मिल जाती है जो प्रेक्टिसरत सीए के लिए अतयंत उपयोगी सिध्द होती है।
सेमिनार शुभारम्भ पर स्वागत उद्बोधन देते हुये ब्रान्च चेयरमैन राकेश शिशोदिया ने कहा कि सीए इन्स्टीट्यूट ने अपने सदस्यों के लिए सेमिनार मे भाग लेना अनिवार्य किया जिससे की निरंतर हो रहे प्रावधानो की जानकारी ले ज्ञान मे अभिवृद्धि होती रहे।
सेमिनार के द्वितीय सत्र मे विद्वान वक्ता सीए देवेन्द्र कटारिया ने कहा कि जी एस टी मे अब कर निर्धारण शीघ्र प्रारंभ होगें, हमे इसके लिए अभी से तेयारी रखनी है।सीए कटारिया ने विभाग से आने वाले सूचना पत्रों को सावधानी से पढ़े, समझे उसके पश्चात विधिसम्मत जवाब समय पर ऑनलाइन दाखिल करे।
सत्र की अधय्क्ष्ता करते हुये सीए गोपाल मून्दडा ने जीएसटी पर नोटिसो से न डरते हुए अपने ज्ञान द्वारा समय पर जवाब दे।
ब्रान्च सचिव बी के डाड ने ने बताया कि सेमिनार मे ब्रान्च उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा, सीए पियूष अग्रवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए स्म्रति चिन्ह प्रदान किये।सेमिनार का सफल संचालन सीए सुनील जामड ने किया। सेमिनार के पश्चात संगीतमय संध्या के साथ स्नेह भोज का आयोजन किया गया जिसमे अनेक सीए साथी एवम परिवार जन ने भाग लिया।

Don`t copy text!