वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।प्रदेश व जिला शैक्षिक सम्मेलन की तिथियां घोषित करने की उठी मांग
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि राज्य के शिक्षकों की 53 सूत्रीय समस्याओं के लिए संगठन के मांग पत्र में दी गई प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा संस्कृत शिक्षा व शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान करने व संगठन की सरकार के साथ वार्ता कराने, जिला एवं प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन की तिथियां घोषित करने ,एन ए एस सर्वे आंकलन की परीक्षा को निरस्त करने अथवा परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने तथा राजस्थान सरकार की अधिसूचना दिनांक 28 जुलाई 2021 के तहत बनाए गए प्रावधानों को संशोधित करने व 2007 से 2009 -10 के शिक्षकों की वेतन विसंगति तत्काल दूर करते हुए समस्त संवर्ग के शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कराने, शिक्षकों को बी एल ओ व अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति दिलाने, समुचित संसाधनों के उचित व्यवस्था होने तक ऑनलाइन उपस्थिति से वेतन आहरण की अनिवार्यता स्थगित कराने, सामंत कमेटी की रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक करने हेतु राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास के नेतृत्व में प्रमुख शासन सचिव स्कूली शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने कहा कि 2 वर्ष से कोरोना काल के बाद राज्य में बालकों के सीखने का स्तर कम हुआ है ।वहीं पढ़ाई का बोझ ज्यादा डाला जा रहा है। विभाग विभिन्न शिक्षण विधियों से अध्ययन, क्विज, आंकलन इत्यादि करवा रहा है वहीं 2 वर्ष से बिना ऑफलाइन पढ़ाई के क्रमोन्नत बालकों का एन ए एस सर्वे आंकलन किया जा रहा है किंतु इसके साथ ही बालकों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अतिरिक्त पढ़ाई का बोझ भी डाला जा रहा है अल्प कार्य दिवसों में कोर्स बुक, वर्क बुक ,क्विज हल करवाये या गृह कार्य करवाये कार्यपत्रक तैयार कर हल करवाये अथवा एन ए एस की परीक्षा की अलग से तैयारी करवाएये इन सबके बीच शिक्षक अधर झूल की स्थिति में है। साथ ही प्रमुख शासन सचिव से मांग की है कि शिक्षकों से लगातार ऑनलाइन इत्यादि के कई अनगिनत कार्य करवाए जा रहे हैं जिसके कारण शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है। जिससे तत्काल रोका जाये। शक्तावत ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने प्राध्यापक के पदों पर पदोन्नति की योग्यता सीधी भर्ती के समान करने, सामाजिक व वाणिज्य विषय के तृतीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति में पिछड़ गए हैं उनके लिए हेड टीचर का पद सृजित कर पदोन्नति प्रदान की जाने ,पातेय वेतन पर पदोन्नत उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के स्थानांतरण वरिष्ठता के आधार पर करने के प्रावधान बनाए गए इस हेतु विकल्प मांग कर ही शिक्षकों को शिक्षा विभाग में भेजा जाने की भी मांग की गई।







Invalid slider ID or alias.