Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चित्तोड़ दुर्ग पर किया गया श्रमदान, स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर किया गया सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन चित्तोड़गढ़ दुर्ग पर किया गया। स्वच्छ भारत कार्यक्रम की शुरुआत संपूर्ण भारत वर्ष के 744 जिलों में 01 अक्टूबर से हो चुकी है। यह कार्यक्रम एक अभियान के तौर पर संपूर्ण माह 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ दुर्ग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्ञानमल खटिक अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम एव अन्य अधिकारी सी ओ स्काउट चंद्र शेखर श्रीवास्तव एनसीसी प्रभारी पीयूष शर्मा संग्रक्षक सहायक रतन लाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान द्वारा कार्यक्रम अतिथियों के स्वागत से किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ द्वारा युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय सहभगिता निभाने एव अपने देश को सशक्त एव मजबूत बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम द्वरा उपस्थित युवाओं को संबोधित कर स्वच्छता के प्रति स्वयं को एवं आस पड़ोस में सभी को जागरूक करने पर जोर दिया। समस्त उपस्थित अतिथियों ने युवाओ को स्वच्छता की शपथ दिलाई एव स्वच्छता दूतों के ग्रुपों को हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण के लिए रवाना किया । कार्यक्रम में नहेरु युवा केन्द्र स्काउट एव नगर परिषद के 60 युवा स्वयं सेवक उपस्थित रहे उपस्थिति युवाओ को 3 टीमो में विभाजित किया गया एव टीमो द्वारा विजय स्तम्भ कालिका माता मंदिर पद्मिनी महल फतह प्रकाश महल कीर्ति स्तम्भ सूरज पोल के आसपास के क्षेत्र में सफाई कर लगभग 250 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान द्वारा किया गया एव अंत मे उदयपुर लेखाकार गोपाल वैष्णव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Don`t copy text!