Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-दुर्ग रोड स्थित एलआईसी कार्यलय में शपथ लेकर शुरू किया सतर्कता जागरूकता सप्ताह।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रातः 11:00 बजे शाखा प्रबंधक अमित जोशी ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी सत्य निष्ठा की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर राजेश न्याति ने राष्ट्रपति का, दीप कौर ने उपराष्ट्रपति का ओर मोहन लाल खटीक ने प्रधानमंत्री का व मोनिका मीणा ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त का संदेश वाचन कर सबको सुनाया जिसमें यह कहा गया कि भारत की विकास यात्रा में देश के नागरिकों की मेहनत सजगता और समाज व राष्ट्र के प्रति ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के जिम्मेदारी के भाव की भूमिका अहम है तथा जनभागीदारी और सामूहिक ताकि शक्ति से उर्जित देश आज बड़े संकल्प लेता है और उसे हासिल भी करता है।
इस अवसर पर प्रबंधक प्रशासन बीएल रावत, रघुनाथ सालवी नेहा जाटव, किशनलाल बुनकर ,पुष्कर लाल धाकड रामनरेश डाड़, रवि शंकर सोनी, मंजू गर्ग ,भावना माहेश्वरी, अनुराग सोलंकी ,गौरव शर्मा ,हरिओम मोची, राघव कटारिया, दीपक झाझरिया, संदीप सैनी ,सलोनी पारीक ,नाथूलाल कोली सहित कई अभिकर्ता व बीमा धारक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचंद रैगर ने किया।

Don`t copy text!