Invalid slider ID or alias.

आकोला- खाद्य सुरक्षा निरीक्षण दल के पहुंचते ही गांव मे मचा हड़कंप, अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद कर भाग छूटे।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@डेस्क।
आकोला। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आकोला मे दुकानों पर भनक लगते ही, अधिकांश दुकानें बंद कर भागे। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई से मचा हड़कंप।
शुद्ध के लिए युद्ध के अन्तर्गत लगातार मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई से आकोला मे जांच निरीक्षण दल ने कार्रवाही को अंजाम दिया। इधर जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई तो, कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग छूटे। सीएम एच ओ डॉक्टर रामकेश गुर्जर व खाध सुरक्षा अधिकारियों की टीम आकोला पहुंची तथा टीम द्वारा नमूने लिए गए। तथा उक्त संस्थानो मे से जिन संस्थानों पर खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं पाए गए, उक्त फर्म के मालिकों के संस्थानों को खादी अनुज्ञा पत्र बनाने के बाद ही खादी सामग्री विक्रय किये जाने के लिए पाबन्द किया गया। गौरतलब है की जिनकों पाबंद किया गया वो दिपावली तक दुकानें बंद कर देगें वहीं सीएमएचओ व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम को देखकर भाग छूटने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी या …? गौरतलब है कि टीम के जाते ही दुकानें फिर से खुलना शुरू हो गई है।

Don`t copy text!