वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।चित्तोडगढ़ की महिलाओं द्वारा लगातार सफल प्रयास कर हैंडीक्राफ्ट, बांदरवाल बनाए जा रहे हैं जो कि ना सिर्फ जिले में बल्कि देश के बाहर करीब आधा दर्जन से अधिक देशों में बिक रहे हैं जो चित्तौड़गढ़ का गौरव बढ़ा रहे हैं।
श्रीनाथ समूह के अध्यक्ष व बजरंग सेना प्रदेश महामंत्री सुनीता शर्मा ने सभी को करवा चौथ की बधाई देते हुए बताया कि आज चित्तौड़गढ़ की महिलाओं द्वारा जिस तरह कार्य हमारे समूह से जुड़कर किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है और इससे चित्तौड़गढ़ का नाम विदेशों में ओर भी अधिक रोशन हुआ है वही इन्ही महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हैं हैंडीक्राफ्ट, बांदरवाल, तोरण आदि शहरवासियों को समूह द्वारा स्टॉल लगाकर उपलब्ध करवाए जाएंगे यह स्टाल 25 अक्टूबर से फवारा चौक कुम्भा नगर में लगाई जाएगी जहां पर आमजन भी इन महिला शक्ति द्वारा बनाए हुए इन सामानों को ले सकेंगे।
शर्मा ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग वहा पहुच यह समान ले ताकि इन महिलाओं का उत्साहवर्धन हो सके।