Invalid slider ID or alias.

सावा-गांवो में बन रहे करवा चौथ के करवा, शहरों में बिनके आ रहे, आज भी गांवो के सभ्यता और संस्कृति को रखा है जिंदा।

वीरधरा न्यूज़।सावा@श्री नितेश कुमावत।
सावा।करवा चौथ के निकट आने के चलते गांवों में मिट्टी के करवा बनाए जा रहे हैं जिससे आज भी गांव में देश की सभ्यता और संस्कृति जिंदा रखी हुई है।
सावा स्थित कुंड के पास रहने वाले सीताराम देवीलाल व नारायण कुम्हार आदि करवा चौथ के लिए करवा बना रहे हैं।
जिले के कहीं गांव में मिट्टी के करवा निर्मित होकर शहर बिकने के लिए आ रहे हैं, बता दें कि करवा चौथ पर पत्नियां पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रख लंबी उम्र की कामना करती है, इस में पूजा अर्चना में यही करवा काम में लिया जाता है।
इधर भगत सिंह संघर्ष सेवा समिति के सुरेंद्र जैन, देव शर्मा, ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी, दीपक जयसवाल, भेरू लाल जटिया आदि ने गांवों में हाथों से मिट्टी के बने दीपक व करवा को खरीदने की आमजन से अपील करते हुए चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की बात कही।

Don`t copy text!