Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-श्री बाण माताजी मंदिर दुर्ग पर खीर बनाकर, भोग लगाया दिनभर भक्तों में कि वितरित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@श्री चंद्रेश जैन।
चित्तोडगढ़। एक नए आयोजन के साथ पहली बार एक अनूठी पहल के साथ, शरद पूर्णिमा की चाँद की चाँदनी में श्री ब्राह्मणी माता मंदिर में सभी भक्तो के विशेष सहयोग से माता के मन्दिर प्रांगण में खीर बनवाई गई जिसका आज सुबह माता जी को भोग अर्पित करके, आज दिन भर मन्दिर में दर्शनार्थ पधारे हुए सभी भक्तो को वितरण, प्रसाद स्वरूप किया जाएगा, ये अमृत तुल्य खीर खाने से भक्त आरोग्य बनते हैं।
मुख्य पुजारी शान्तिलाल पालीवाल ने बताया कि इस खीर को “रसराज” कहते हैं, सीताजी को अशोक वाटिका में रखा गया था, रावण के घर का क्या खायेंगी सीताजी तो इन्द्रदेव उन्हें खीर भेजते थे।
राजेश पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर भक्त निखिल वैष्णव, पवन वैष्णव, विरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, हरमन्त, अनिल आदि ने सेवाए दी।
Don`t copy text!