चित्तोडगढ़-एसडीआरएफ ने कोतवाली क्षेत्र की गंभीरी नदी में डूबे व्यक्ति के शव को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चितौडगढ़। 16 अक्टूबर को दोपहर 02:30 बजे कार्यालय जिला कलेक्टर चितौडगढ़ से एसडीआरएफ राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को जरिये ईमेल/दूरभाष सूचना मिली कि पुलिस थाना कोतवाली जिला चितौडगढ़ के अन्तर्गत दिनांक 15.10.2021 को एक व्यक्ति गंभीरी नदी में डूब गया था, जिसकी तलाश हेतु स्थानीय स्तर एवं सिविल डिफेंस रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है किन्तु आज दिनांक तक व्यक्ति का शव बरामद नहीं हुआ है, अतः आप एक रेस्वयू टीम अविलम्ब घटनास्थल पर भिजवाये ।
उक्त सूचना एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर ने सेनानायक पंकज चौधरी (आईपीएस) को दी एवं अनुमति प्राप्त कर डी कम्पनी एसडीआरएफ देबारी उदयपुर के प्रभारी कम्पनी कमाण्डर राकेश कुमार को अविलम्ब एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर भिजवाने हेतु बताया गया। कम्पनी कमाण्डर द्वारा हैड कानि० तलसाराम के नेतृत्व में 11 जवानों की एक रेस्क्यू टीम आवश्यक राहत उपकरणों के साथ दोपहर 02:44 बजे घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गयी। टीम द्वारा सांय 05:30 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा टीम कमाण्डर ने एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि पूलिस थाना कोतवाली जिला चितौडगढ़ के अन्तर्गत शहर के समीप बहने वाली गंभीरी नदी में घटनास्थल पर नदी की गहराई लगभग 25 फीट है, पानी का बहाव कम है, धरातल पत्थरीला है तथा नदी में गन्दगी अधिक है। एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं गणपति महावर डिप्टी कमाण्डेन्ट, प्रमोद शर्मा सहायक कमाण्डेन्ट तथा कम्पनी एसडीआरएफ उदयपुर प्रभारी कम्पनी कमाण्डर राकेश कुमार को ऑपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यु टीम के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले टीम ने लाईन सर्च तकनीक से नदी में बांस, रेस्क्यू रोप, बिलाई की सहायता सर्च ऑपरेशन चलाया। मोटर बोट को तेज गति में चलाकर पानी को तल तक हिलाया गया। सांय 06:30 बजे अन्धेरा होने के कारण स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक स्थगित कर दिया गया। आज दिनांक 17 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे टीम द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने मोटर बोट द्वारा नदी के दोनों किनारों पर बांस एवं बिलाई की सहायता से सर्च किया। अथक प्रयास एवं कडी मशक्कत के बाद प्रातः 08:20 बजे घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर रेस्क्यू टीम को सफलता मिली एवं गंभीरी नदी में झाडियों में फंसे चन्दू लाल पुत्र भैरू लाल भील उम्र 38 वर्ष निवासी मोरमगरी, चितौडगढ़ के शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। मौके पर मौजुद स्थानीय प्रशासन, थानाधिकारी तुलसीराम मय जाप्ता तहसीलदार रणजीत सिंह तथा ग्रामीणों ने एसडीआरएफ को धन्यवाद दिया एवं रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।