नागौर-जसवंताबाद में नवरात्रि समापन्न के अवसर पर भड़लीवाल कुमावत समाज जसनगर द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
वीरधरा न्यूज़।नागौर/पटेलनगर@ श्री प्रकाश कुमावत।
जसनगर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम जसवंताबाद स्थित सियाला माता मंदिर में नवरात्र समापन के अवसर पर भड़लीवाल कुमावत समाज जसनगर-केकिन्द द्वारा आयोजित महाप्रसादी का मंदिर में पधारने वाले सभी भक्तों को माता का प्रसाद वितरण किया गया। इस नवरात्र समापन के अवसर पर आयोजित महाप्रसादी आयोजन के अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र गोयल,मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, पप्पूराम कुमावत कांवलीयां उप-प्रधान पंचायत समिति जैतारण, जसवंताबाद सरपंच संतोष देवी बाना, जसनगर सरपंच प्रतिनिधि दुलाराम सांखला,ग्राम पंचायत भंवाल सरपंच मदनलाल मेघवाल, समाज सेवी एवं भामाशाह सुगनाराम भड़लीवाल,छोटुराम कुमावत, हड़मानराम कुमावत जसनगर, चम्पालाल भड़लीवाल, मदनलाल भड़लीवाल लाबरिया मध्य प्रदेश,प्रकाश कुमावत, राहुल कुमावत लाबरिया मध्य प्रदेश,माणकराम भड़लीवाल जोधपुर, रामअवतार बाना जसवंताबाद आदि ने माता के मंदिर में महाप्रसादी का माता राणी के दरबार में भोग लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी द्वारा माताजी के मंदिर विकास के दान देने वाले सभी समाज सेवी एवं भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
विधायकइंदिरा देवी बावरी ने सियाला माता के मंदिर के विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जसवंताबाद ग्राम से सियाला माता मंदिर तक सड़क के दोनो ओर फैली कंटीली झांड़ीयो को कटवाकर रोलर से ग्रेवल सड़क को समतलीकरण करने का आश्वासन दिया एवं जसवंताबाद से सुरपुरा सड़क का डामरीकरण एवं जसवंताबाद ग्राम के बावरियों के मोहल्ले में 500000 लाख रूपये विकास के लिए देने के लिए घोषणा की।
इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में सहयोग देने वाले समाज सेवी एवं भामाशाह तथा जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर तथा इस इस महाप्रसादी के अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र गोयल ने उपस्थित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन समाज मेें एकता संप्रभुता एवं समाज विकास के भाव को दशार्ता है। इसीलिए ऐसे आयोजनों में भाग लेकर सनातन धर्म संस्कृति को समृद्ध बनाने के लिए एकत्रित होकर आयोजन में भाग लेना चाहिए और समाज से जुड़ा रहना चाहिए क्योंकि समाज में रहने वाले व्यक्तियों के लिए सामाजिक कार्य बहुत महत्वपूर्ण कार्य होते हैं। समाज में कुरीतिया को मिटाने के लिए युवाओं का सहयोग ले। इस भजन संध्या में भाग लेने वाले सभी एवं अस महाप्रसादी के आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी युवा कार्यकतार्ओं को हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इन युवाओं के द्वारा आयोजन को लेकर के बुजुर्गों को के सांनिध्य में एक धार्मिक परंपराओं को साथ लेकर चलना भी युवाओं के लिए एक सहरानीय कार्य है।
इस महाप्रसादी एवं भजन संध्या में विशेष सहयोग देने वाले समाज सेवी एवं भामाशाह का स्वागत किया गया।
इस सियाला माता मंदिर में महाप्रसादी एवं भजन संध्या में विशेष सहयोग देने वाले समाज सेवी एवं भामाशाह का स्वागत किया गया। इस दौरान भामाशाह हनुमानराम, छोटूराम पुत्र नेनाराम भड़लीवाल धेड़ वाला बेरा, चम्पालाल भड़लीवाल,मदनलाल भड़लीवाल लाबरिया मध्य प्रदेश, प्रकाश भड़लीवाल राहुल कुमावत लाबरिया मध्य प्रदेश, मोतीराम पुत्र पुनाराम कुमावत चद्रा वाला बेरा,हापुराम पुत्र सुरजाराम भड़लीवाल, पुखाराम पुत्र पुनाराम, रामचंद्र, देवराज,जगदीश बाड़ा वाला, घेंवरराम,हीरालाल भड़लीवाल बावड़ी वाला बास, हरजीराम भड़लीवाल नवोडा बेरा, बक्साराम गोरवा बेरा,हीराराम घेड़ वाला बेरा, ओमप्रकाश मेहरिया वाला बेरा, मानकराम डेरीवाले, कालूराम बावड़ी वाला बास, रामाराम,हापुराम नवोड़ा बेरा, प्रकाश कुमावत,कानाराम कुमावत, आलाराम कुमावत गौरवा बेरा,शोभाराम कुमावत, राकेश कुमावत,बगदाराम कुमावत थेला वाला, पुुखाराम कुमावत चद्रावाला बेरा,रतनाराम सुनारावाला बेरा, ओमाराम बाडियावाला बेरा, प्रकाश बावड़ी वाला बास, दीपाराम भड़लावाला बेरा, चेनाराम मेहरिया वाला बेरा, बबलू, दिनेश,शिवराम हैदराबाद आदि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
जनप्रतिनिधि जसनगर सरपंच प्रतिनिधि दुलाराम सांखला,भंवाल सरपंच मदनलाल मेघवाल, जसवंताबाद सरपंच संतोष बाना, रामअवतार बाना,दिनेश बाना, रामसुख हिणवाल,दिनेश खदाव, पुखाराम सिन्दड़,आसाराम हिणवाल, भैराराम प्रजापत,बजरंगलाल प्रजापत उपसरपंच जसवंताबाद आदि जनप्रतिनिधियो का माला व साफा पहनाकर स्वगात किया गया।
जसनगर-केकिन्द के युवा समाज सेवी पप्पूराम कुमावत सुरत,राजेश कुमावत,राजूराम कुमावत,दिनेश कुमावत, सोनराज कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, उम्मेदराम भड़लीवाल,रुपेश कुमावत,राजाराम पटेल, लक्ष्मणराम पटेल रवि मारू लाबरिया मध्य प्रदेश, राहुल कुमावत लाबरिया मध्य प्रदेश,दिनेश बड़लीवाल कंवर्धा आदि का पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र गोयल ने माला व साफा एवं माताजी के नाम से शुशोभीत पट्टीका पहनाकर अभिनन्दन किया।