Invalid slider ID or alias.

नागौर-असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार दशहरा रावण दहन के साथ संपन्न, अस्त्र शस्त्र पूजन व श्री राम रथ यात्रा का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी। असत्य पर सत्य की विजय के त्योहार दशहरे पर्व पर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर विशाल शस्त्र पूजन एवं श्रीराम रथयात्रा का आयोजन सर्व हिंदू समाज द्वारा रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में अस्त्र-शस्त्र की पूजन के पश्चात श्रीराम रथयात्रा श्री राम बजरंग मंदिर से राम जी की झांकी के साथ गाजे बाजे व भारी लवाजमें के साथ हॉस्पिटल रोड, पांच बत्ती चौराहा, बस स्टैंड होते हुए स्टेशन नाडा बालाजी मंदिर पहुंची जहां पर रावण के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया । इस दौरान आर्य वीर दल के सदस्यों द्वारा जगह जगह व्यायाम प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित होने के साथ दांतो तले अंगुलियां दबा रहा था आर्य वीर दल द्वारा जबरदस्त प्रस्तुतियां दी गई जो पूरे कार्यक्रम के अंदर आकर्षण का केंद्र रही इस अवसर पर बलराज कुमावत, लादुराम मोरवाल,नवरतन मोरवाल, महेन्द्र, मुकेश नोखवाल, रतनलाल, मूलसिँह, सर्वेश्वर शर्मा, प्रकाश योगी, ओमप्रकाश कुमावत, आनन्दीलाल कुमावत, गोपाल गाँधी, गोपाल सिंह, महेश बोहरा, प्रशांत मिश्रा, मोहनलाल कुमावत, मंगल शर्मा, निरंजन जाँगिड , जितेंद्र सिंह, प्रकाश गाँधी, कुलदीप मिश्रा,महेन्द्र पारीक, राधेश्याम माली, दिनेश जान्दू,श्रवण जान्दू, बाबूलाल बरवड़, विजय सिँह, दानमल माली, रमेश टाँक, राघव गौड़़,अशोक पारीक, सुरेश गौड़, गिरिराज गौड़, जगदीश छापोला,प्रशांत मिश्रा, बाबूलाल कुमावत, गुलाब कुमावत, योगेश बणजारा,रोहित सोलंकी, मुरली शर्मा आदि अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l

Don`t copy text!