वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कारागृह में कुछ अवैध गतिविधियों के राज खुल सकते है क्योकि मंगलवार रात्रि में जेल अधीक्षक योगेश कुमार तेजी के नेतृत्व में टीम द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई की गई, जिसमें तलाशी के दौरान 12 बंदियों के पास मोबाइल मिले, जिसके बाद इस कार्यवाही के विरोध में बुधवार सुबह कुछ बंदियों द्वारा भूख हड़ताल करने की बात करते हुए खाना लेने से इनकार कर दिया हालांकि समझाई के बाद उन्होंने खाना ले लिया।
जेल अधीक्षक योगेश कुमार तेजी ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि आरएसी गार्ड और जेल स्टाफ के साथ जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें तलाशी के दौरान अलग अलग बैरक से 12 मोबाइल मिले हैं, इसमे मिले मोबाइल का प्रकरण शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है कि बंदियों से जप्त किए गए मोबाइल किस तरह के कार्य के प्रयोग मे लिए जा रहे थे, ओर किसने व कैसे इनके पास मोबाइल पहुचाये, वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जेल में कुछ अवांछित कार्य किए जा रहे हैं इसी को लेकर यह सघन तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस तलाशी अभियान के विरोध में कुछ बंदियों ने जेल प्रसासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी लेकिन उनसे समझाई के बाद वो मान गए और भोजन ले लिया।