वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए किसानों की मृत्यु के विरोध में तथा एआईसीसी महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में आज शहर व ग्रामीण व जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट चौराहे पर एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी जी एवं अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वे प्रमुख विपक्षी नेता हैं और लखीमपुर खीरी जिले में कल जो किसान मारे गये उनके परिवारों से मिलने जा रही थीं।
विपक्षी नेताओं को गैरकानूनी तरीके से रोका जाना लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है। पहले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियां चढ़ाकर उनको बर्बरता से मार दिया गया, फिर विपक्षी नेताओं को वहां जाने से रोका जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है।
प्रियंका गांधी उन परिवारों के साथ खड़े होने के लिये जा रहीं थीं जिन्होंने अपने प्रियजनों को कल की हिंसा में खोया है। इस कर्तव्य निर्वहन के लिये उनको रोकना पूर्णतया अनुचित है।
भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा पूरी तरह सामने आ चुका है। किसानों की मांगों को अनसुनी करना, किसान आंदोलन को तोड़ना, उन पर अत्याचार करना और फिर किसी विपक्षी दल को उनके साथ न खड़े होने देना, यह सत्ताधारी दल का लोकतंत्र विरोधी रूप है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तथा पंजाब के उप मुख्यमंत्री को राज्य में आने से रोका जा रहा है जोकि निंदनीय है। ऐसा केवल एक तानाशाह सरकार ही कर सकती है। क्या यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है? इस तरह नागरिक अधिकारों का हनन संविधान की भावना के भी विपरीत है। किसान इस मोदी और योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे ओर अब 2024 में मोदी सरकार को जाने से कोई ताकत रोक नहीं पाएगी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो छवि बनाई है यह हालिया में मोदी के अमेरिका दौरे के मैं सामने आई है अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी को लेने कोई राजनीतिक स्तर कोई व्यक्ति लेने भी नहीं आया आज नरेंद्र मोदी पूरी तरह से सत्ता के नशे में चूर है, आज महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है पेट्रोल व डीजल डीजल शतक लगाकर उससे भी आगे बढ़ गए हैं रसोई गैस के दाम एक हजार रुपये प्रति सिलेंडर होने को है, लेकिन अभी तक इनकी नींद नहीं उड़ी है, आज युवा बेरोजगार नौकरी के लिए इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं, आज बेरोजगारी देश में चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।
धरने को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पवार, करण सिंह सांखला, पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतू कवर भाटी, शहर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी, इम्तियाज लोहार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविस शर्मा, विक्रम जाट, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन तंवर, गजानंद शर्मा, कमल गुर्जर, भेरू दास बैरागी, पार्षद रणजीत लोट, रामेश्वर जाट, बालमुकुंद मालीवाल, किरण डांगी, ललिता रेगर, गोपाल सालवी, चांदनी बैरागी, पवन मेडटवाल, नितिन वर्मा, सुमन सुवालका, शैलेंद्र सिंह चुंडावत, मोहन जाट सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
संचालन जिला प्रवक्ता एहसान पठान ने किया।
Invalid slider ID or alias.