Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-प्रशासन गांवों के संग अभियान आज तीसरे दिन प्रशासनिक लवाजमें के साथ चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के ऐराल पंहुचा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।प्रशासन गांवों के संग अभियान आज तीसरे दिन प्रशासनिक लवाजमें के साथ चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के ऐराल में पंहुचा जहां पर आम जन की समस्याओं को मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर उनका हाथों हाथ निस्तारण भी किया गया।
शिविर में आवासीय भूखंडों के पट्टे जारी किए गए। पात्र आवेदकों को विभिन्न प्रकार के पेंशन आवेदनों पर मौके पर पेंशन आदेश पारित किए गए। लोगों की विभिन्न योजनाओं में आ रही समस्याओं पर प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
जन सुनवाई में विकास के मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रस्तावों को प्राप्त कर हाथों हाथ प्रशासनिक स्विकृतियां जारी की गई।
ग्राम पंचायत ऐराल में प्रशासन गांवों के संग शिविर में जिला कलक्टर तारा चंद मीणा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत, प्रधान देवेंद्र कंवर, सरपंच रवि राज सिंह चारण, सेमलपुरा सरपंच जितेंद्र सिंह, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह “आक्या”, उपखंड अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई, विकास अधिकारी कैलाश बारोलिया जन समस्याओं के निराकरण करने हेतु मौके पर उपस्थित रहें।
इसके अलावा शिविर में जालमपुरा सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट, नेतावल गढ़ पांचली सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह, विधुत विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारी सहित कुल 22 विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
श्रम विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी “औजस्वी” द्वारा ई श्रम कार्ड बनाने हेतु उपस्थित जनसमुदाय और असंगठित श्रमिकों को योजनाओं से संबंधित जानकारियां दी गई साथ ही उन्होंने श्रमिकों के ई श्रम कार्ड पंजीयन कराकर बने हुए ई श्रम कार्डों का वितरण उप श्रम आयुक्त संकेत मोदी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी “औजस्वी” बी ओ सी डब्लु डी एम दलपत सिंह, उप खंड अधिकारी, विकास अधिकारी के हाथों से कराया गया।
भवन निर्माण श्रमिकों के श्रम कार्ड पंजीयन एवं उनसे मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हुए शिविर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर में श्रम विभाग व अन्य विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के पैम्पलेट्स बांटे गए।
शिविर में दृष्टि हीन लोगों को इलेक्ट्रिक छड़ी, बधीर लोगों को श्रवण यंत्र और दिव्यांग लोगों को ट्राई साईकिल भेंट की गई।
Don`t copy text!