वीरधरा न्यूज़।बेगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। अतिवृष्टि से हुई फसल चौपट गिरदावरी कराकर फसल मुवाजा के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन दिया। गुरुवार को जिला प्रमुख एवं पूर्व विधायक बेगू डॉ सुरेश धाकड़ के नेतृत्व में उप तहसील अधिकारी प्रतिनिधि पारसोली को अतिशीघ्र गिरदावरी के आदेश हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। बेगू विधानसभा मीडिया प्रभारी राजू धाकड़ ने बताया की सोयाबीन,उड़द,मक्का व मूंगफली कपास आदि मौसमी बारिश ने चारों और तबाही मचाई,सोयाबीन मूंगफली मक्का फसल आँधी बारिश में सोई, अन्नदाता की मेहनत ज़मीन में पड़ी है। राजस्थान सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस सरकार बेख़बर हे, सरकार गहरी नीद में सोई हुई।
बताया कि गिरदावरी कर मुआवज़ा जल्द दिया जाय। यही नहीं किसानों की गत वर्ष की फसल भी अनावृष्टि से नष्ट हो गई थी जिसकी भी गिरदावरी समय पर नहीं होने से किसानों को सरकार से कोई राहत नहीं मिल सकी। किसानों को इस संकट से हो रही समस्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा तुरंत गिरदावरी कराकर उचित मुवाजा देना चाहिए। पूर्व कमांड मंडल किसानों की ओराई डैम का पानी सिंचाई हेतु रखने के लिए किसानों को पीने का पानी की व्यवस्था चंबल से की जाने की मांग की। कमांड क्षेत्र सिंचाई का एकमात्र साधन है ओराई डेम का पानी नही मिलता तो पूरे कमांड क्षेत्र में कोई फसल नही होगी। इस समस्या को जिला प्रमुख धाकड़ ने बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा में मुद्दा उठाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कमांड मंडल पारसोली मंडल अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत, नंदवाई मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चूंडावत,जिला मंत्री शिवलाल धाकड़ शंकर लाल गुर्जर,पूर्व जिला परिषद सदस्य अमर सिंह चौहान, उपप्रधान गोदूलू गुर्जर, मंडल महामंत्री बद्रीलाल गट्टानी,गजेंद्र सिंह राणावत सिंह, पप्पू लाल धाकड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जीतू धाकड़, कमांड मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, नदवाई किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाघ सिंह, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल संगावत, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन दास वैष्णव व अनेक भाजपा कार्यकता सहित ग्रामीण मौजूद रहें।