वीरधरा न्यूज़। नावा सिटी@श्री मनोज गंगवाल।
नागौर/नावा सिटी। जोधपुर भोपाल गाड़ी को पूर्व की भांति पैसेंजर गाड़ी के रूप में चलाने व पूर्व में स्टेशनों पर दिए गए ठहराव को यथावत देने की मांग को लेकर गुढा साल्ट के समाजसेवी गोपाल प्रधान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला से उनके कोटा प्रवास के दौरान एक ज्ञापन देकर मांग की प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुढासाल्ट के सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी गोपाल प्रधान ने अपने बड़े भाई कोटा प्रवासी एस के प्रधान संग मिलकर भोपाल जोधपुर भोपाल रेल गाड़ी का ठहराव गुढा साल्ट व अन्य स्टेशनों पर वापस शुरू करने व इस गाड़ी का दर्जा वापस पेसेंजर गाड़ी का करने हेतु लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिडला को ज्ञापन देकर निवेदन किया है इस पर ओम प्रकाश बिड़ला ने जल्द ही सकारात्मक निर्णय करवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञात रहे जोधपुर भोपाल जोधपुर सवारी गाड़ी को रेलवे ने गत चार पांच वर्षों पूर्व सवारी से एक्सप्रेस बनाकर किराया बढा दिया व कोरोना के बाद स्पेशल के नाम से गुढा स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर ठहराव बंद कर देनेसे आम ग्रामीण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l