Invalid slider ID or alias.

नागौर-नागौर लिफ्ट केनाल योजना अंतर्गत इंदिरा गांधी नहर परियोजना से दो राजस्व ग्रामों को घर घर कनेक्शन की योजना से जोड़ा।

वीरधरा न्यूज़।थांवला@श्री चन्द्रशेखर शर्मा।
नागौर/थांवला।नजदीकी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के राजस्व ग्राम बख्तावरपुरा एवं गोरजी का पूरा में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी रहे बन्नाराम गुर्जर ने विधायक रामनिवास गावड़िया को आग्रह किया कि दोनों राजस्व ग्रामों में पानी की किल्लत से आमजन में पानी की समस्या अधिक बनी हुई हैं। विधायक महोदय ने पानी की समस्या को मध्य नजर रखते हुए नागौर लिफ्ट केनाल योजना इंदिरा गांधी नहर परियोजना से दोनों राजस्व ग्रामों को घर घर कनेक्शन की योजना से जोड़ा दिया।
आमजन को पानी की समस्या का हल निकालने पर विधायक महोदय का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर बन्ना राम गुर्जर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश कासनिया, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश गुर्जर को ऑपरेटिव सोसाइटी,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी बुध प्रकाश,लाला राम गुर्जर दयालराम गुर्जर, नारायण गुर्जर नारूराम गुर्जर मूलचंद खटाणा नाथू गुर्जर,बन्ना, लक्ष्मण राम गुर्जर गोपाल गुर्जर, कल्लू चाड, नंद लाल खटाना, उगम सिंह, मेवाराम खटाना, गंगाराम सहित
ग्राम वासियों की मौजूदगी में विधायक महोदय को धन्यवाद देते हुए उनका मान सम्मान किया एवं ग्रामीण में उत्साह की लहर छा गई।
Don`t copy text!