चित्तौड़गढ़-मिड डे मिल यूनियन सहित अन्य कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर पीएम के नाम जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।स्कीम वर्कर्स योजना कर्मी, मिड डे मील, आंगनवाड़ी, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सामाजिक सुरक्षा स्थाई रोजगार किसान मजदूर विरोधी लेबर कोर्ट रद्द करने का ज्ञापन जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में आज चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए जिले के सभी स्कीम वर्कर्स योजना कर्मी, मिड डे मील, आंगनवाड़ी, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ स्थाई रोजगार एवं किसानों काले कृषि कानूनों और मजदूरों के विरोधी चारों लेबर कोड रद्द करने का ज्ञापन आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया।
मिड डे मील यूनियन के जिला संयोजक रतन लाल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार सेवा के नाम पर शोषण बंद करें, मिड डे मील आशा कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका साथिन में कार्यरत कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्रदान करावें, सबको सामाजिक सुरक्षा के साथ ₹24000 मासिक वेतन प्रदान करावें, तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कराने, श्रमिक विरोधी चारों लेबर कोड़ रद्द करने के साथ ही प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि यदि आप प्रधान सेवक हैं तो हम सब की सुरक्षा एवं सहायता करना भी आप ही का राजधर्म है एवं हम सभी स्कीम भरकर जिन्हें सेवा के नाम से भारत सरकार शोषण कर रही है एवं इन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा है इन सभी को सेवा के समान कर्मचारीयों के समान वेतन और पद प्रदान करावें।
रतन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री को इन ज्वलंत मूद्दों पर गौर फरमा कर मजदूर किसान विरोधी कानूनों को तुरंत प्रभाव से रद्द करना चाहिए सभी को सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देते हुए प्रधान सेवक और सेवा में वेतन विसंगतियों को दूर करें जिनसे मजदूरों को जीने लायक न्यूनतम वेतन दिलाया मिल सकें।
ज्ञापन देते समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन की जिला अध्यक्षा कैलाश कंवर, मिड डे मील जिला अध्यक्षा मंजू जायसवाल, मिड डे मील कोषाध्यक्ष काली देवी, मिड डे मील जिला उपाध्यक्ष ममता जयसवाल, उषा शर्मा, लीला देवी, मंजू शर्मा, रेखा अमरपुरा, नारायणी अमरपुरा, मिड डे मील यूनियन के जिला संयोजक रतन लाल शर्मा, सीटू के जिला महासचिव आरके सिंह, एक्टू के जिला अध्यक्ष शांतिलाल त्रिवेदी, भारतीय किसान यूनियन टिकैट हरी सिंह चुंडावत, गोपाल शर्मा हिंगोरिया, सुशीला लोधा धनेत सहित किसान संगठनों के कई पदाधिकारी समर्थन में मौजूद रहे।