Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- भादसोड़ा में पंचकर्म केन्द्र का शुभारम्भ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय भदसोड़ा में सभी सुविधाओं और उपकरणों से सुसज्जित पंचकर्म केन्द्र का शुभारंभ आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के अतिरिक्त निदेशक डॉ आनन्द शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ़ के उपनिदेशक डॉ ललित कुमार शर्मा, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ के प्रभारी डॉ तरुण प्रामाणिक एवं आयुर्वेद नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल सिसोदिया भी उपस्थित थे।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ विरेन्द्र हाड़ा ने बताया कि पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा की विशिष्ट चिकित्सा पद्धति है जिसके द्वारा जीर्ण एवं जटिल रोगों का उपचार किया जाता है। भादसोड़ा में नवीन पंचकर्म केंद्र सभी सुविधाओं से सम्पन्न है और इसके प्रारम्भ होने से चिकित्सालय में आने वाले रोगियो के जीर्ण रोग जैसे त्वचा रोग, जोड़ो का दर्द , कमर के दर्द, पेट के रोग, मानसिक रोग, स्त्रियों के रोग आदि का स्थायी उपचार हो सकेगा।
डॉ हाड़ा ने बताया कि ये पंचकर्म केंद्र कक्ष एवं चिकित्सक कक्ष का नवनिर्माण भामशाओ एवं एक्शन ग्रुप के सदस्यों द्वारा कराया गया तथा पंचकर्म के संसाधन एवं उपकरण का प्रबंध डॉ मुस्तफा अली बोहरा के सहयोग से किया जा रहा है इसमें एक्शन ग्रुप के सदस्यों हसन बोहरा, विशाल, पीयूष, शुभम, अभिषेक, लोकेश, मोइज बोहरा, मुर्तज़ा, मनीष, अजय का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सावरिया जी प्राकट्य स्थल मंदिर मण्डल के सदस्य बाबूलाल, अशोक कुमार और सुरेश चन्द्र, रमेश चन्द्र, सरपंच शम्भू सुथार, कम्पाउंडर विमल, दिनेश उपस्थित रहे।
Don`t copy text!