Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बस्सी ओर ओरई बांध झलकने के बाद अब जिले के सबसे बड़े गम्भीरी बांध के खोले 4 गेट, जिले में खुशी की लहर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला का सबसे बड़ा 23 फीट भराव क्षमता वाला बांध आखिरकार 3 साल बाद अब फिर से लोगो के लिए खुशियों का सागर बन गया है।
23 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध के जहा कुछ दिन पहले तक भरने तक के लाले पड़ रहे थे वही अब इज बांध ओवरफ्लो हो गया और यही नही पानी की आवक निरन्त जारी होने से चादर चलने बाद भी सिंचाई विभाग ने सोमवार को शाम करीब 6 बजे चार छोटे गेट करीब एक एक मीटर खोल दिये जिसके बाद लाखो लोगो का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और पूरे जिलेभर में खुशी कि लहर है वही इसे देखने भी आस पास के गांवो सहित शहरों से बड़ी संख्या में लोग पहुच रहे है, हालांकि वहा भी विभाग के साथ ही पुलिस प्रसासन भी पूर्ण मुस्तेद रहा।

Don`t copy text!