Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-उदयपुर में कटारिया के खिलाफ जन आक्रोश दिवस आयोजित कर विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, चित्तोड़ से कई समाज व संघठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।उदयपुर में हुए गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन में मेवाड़ से आक्रोश ढूंढाड से दहाड़ बागड़ से जोश और हाड़ोती से क्रोध दिखा।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि गुरुवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर के तत्वाधान में भगवान श्रीराम व महाराणा प्रताप के विषय में हाल ही में दिए गए अमर्यादित बयान के विरोध में उदयपुर, डूंगरपुर ,बांसवाड़ा राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिले के राजपूत समाज के संगठनों विभिन्न संगठनों व संस्थाओं सहित सर्व समाज द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय उदयपुर के बाहर जन आक्रोश दिवस आयोजित कर गुलाबचंद कटारिया का विरोध प्रकट किया गया व जिला कलेक्टर उदयपुर चेतनराम देवड़ा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
चित्तौड़गढ़ जिले से भी मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की अगुवाई में जिला अध्यक्ष सहदेव सिंह नारेला, उपाध्यक्ष करण सिंह बराड़ा, जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत, चित्तौड़गढ़ तहसील संयुक्त मंत्री भूपेंद्र सिंह अम राणा जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तखत सिंह फाचर सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शक्ति सिंह , संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी ,प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के चांवड सिह दांतड़ा बांध, दलपत सिंह तिलोली, योगेंद्र पाल सिंह राठौड़, श्री राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खोर, युवा जागृति संस्थान डांगी समाज के ताराचंद डांगी, राजपूत विकास परिषद के भानु प्रताप सिंह, चमन पाल सिंह व चंद्रभान सिंह अकोलागढ़ पल्लवराज सिह अंबावली, राजबहादुर सिंह मकनपुरा, कुलदीप सिंह नारेला सहित सैकड़ों राजपूत समाज व सर्व समाज के लोग 21 वाहनों में रिठाला चौराहा एकत्र होकर रवान हुए एवं जन आक्रोश दिवस सभा भाग लिया।
शक्तावत ने कहा कि प्रदर्शन में राजपूत समाज के संगठनों व संस्थाओं के अलावा राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा, विप्र फाउंडेशन, गाडरी समाज डांगी पटेल समाज, ओबीसी समानता मंच, समानता मंच, माली समाज तैलिक साहू समाज, गुजरात क्षत्रिय महासभा आदि सभी समाजों सहित सर्व समाज के लोगों ने समर्थन दे कर आक्रोश प्रकट किया।

जनाक्रोश दिवस सभा में हाथ खड़े कर कटारिया के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उदयपुर बंद की चेतावनी दी व सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहिष्कार कर विरोध किया जाने का संकल्प लिया व जब तक नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को पार्टी से निष्कासित नहीं किया जाता आंदोलन जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया।
Don`t copy text!