Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला कलक्टर ने रीट परीक्षा को लेकर होटल संचालकों की बैठक ली।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ रीट परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 26 सितम्बर को किया जाएगा। जिले में 67 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी एवं करीब 19 हजार अभ्यर्थी बाहर से इस जिले में आएँगे। ऐसे में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने रविवार दोपहर समिति कक्ष में होटल संचालकों की बैठक लेकर चर्चा की। उन्होंने होटल संचालकों से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को रियायती दरों पर ठहराने हेतु कहा। एडीएम (द्वितीय) ज्ञानमल खटीक ने भी होटल संचालकों को उनके कैम्पस के बड़े हॉल में स्टूडेंट्स को व्यवस्थित ढंग से ठहराने के लिए व्यवस्था करने हेतु कहा। होटल संचालक इस बात से सहमत दिखे और कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थी भी हमारे ही भाई-बहन हैं।

बैठक में जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था रखें, बसों और ट्रेनों में भी सेनेटाइजर रखवाएं, परीक्षा केन्द्रों पर मेडिकल टीमों को रखें, आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था रखें। नगर परिषद आयुक्त से कहा कि गोरा बादल स्टेडियम और इंदिरा गाँधी स्टेडियम में सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था करें, धर्मशालाओं में आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करें एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने एडिशनल आरटीओ ओ पी बैरवा से परिवहन व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। जिला कलक्टर ने सभी को निर्देश दिए कि परीक्षा सफल रूप से संपन्न हो एवं सभी अपनी ज़िम्मेदारी अच्छे से निभाएं।

Don`t copy text!