वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, चित्तौड़गढ़ द्वारा आधार केन्द्र स्थापित करने हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2021 निर्धारित की गयी थी किन्तु आधार आपरेटरों की मांग को ध्यान में रखते हुए विभाग के संयुक्त निदेशक गिरिराज कुमार कतीरिया ने जिलें के चिन्हित सरकारी परिसरों में आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 24 सितम्बर 2021 करने का निर्णण लिया हैं।
गिरिराज कुमार कतीरिया ने बताया कि जिले के सुदूर क्षेत्रों में भी आमजन की सुविधाओं का ध्यान में रखकर आधार केन्द्र स्थापित किये जाने है किन्तु इन क्षेत्रों से आधार केन्द्र स्थापित करने हेतु सीमित आवेदन प्राप्त होने के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।