वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।सामरी के राउमावि में हिंदी दिवस का आयोजन हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अर्जुन रायका, पूर्व सरपंच किशन मेघवाल,शांती लाल डांगी, श्री लाल गुर्जर, विष्णु मेघवाल उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अय्यूब खान ने की, व्याख्याता ईशाक अहमद, किशन लाल कुम्हार ,जगदीश चंद मूंदड़ा ने हिंन्दी महत्त्व पर भाषण दिया और हिंदी के अधिकाधिक उपयोग के लिए सबको प्रेरित किया।
इस अवसर पर एनएसयूआई द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें प्रथम बेबी बैरागी, द्वितीय पायल रेगर एवं सपना बैरागी तीसरे स्थान पर रही। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत कर हिंद और हिंदी के सामंजस्य की बात कही, राष्ट्र निर्माण में हिन्दी की आवश्यकता पर बल देने का शिक्षक और अभिभावक को प्रेरित किया। एनएसयूआई कार्यकर्ता विष्णु मेघवाल द्वारा विजेताओं को मोमेंटो प्रदान किये गये एवं अर्जुन रायका ने सभी स्थान प्राप्त एवं प्रतिभागियों को नकद राशी देकर प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन व्याख्याता डा. श्वेता मेहरा ने किया।