Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-जिले का सबसे बड़ा गम्भीरी बांध अब सिर्फ एक फिट खाली, कभी भी चल सकती है चादर, जिलेभर में खुशी की लहर।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जिले का सबसे बड़ा गंभीरी बांध अब भरने के कगार पर हैं ओर मात्र एक फीट ही खाली है जिसके बाद जिले भर में खुशी की लहर है और भूमि पुत्रों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
किशोर धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले का सबसे बड़ा 23 फीट भराव क्षमता वाला यह बांध जिले में सिंचाई के साथ ही पेयजल के लिए भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो कि मंगलवार सुबह तक 22 फीट भर गया है और पानी की आवक अभी भी जारी है साथ ही मात्र 1 फीट ही खाली इस बांध की जल्द भरने ओर ओवरफ्लो के बाद चादर चलने की असीम संभावना के चलते जिले भर में भूमि पुत्रों और जिले वासियों में खुशी की लहर हैं तो वही बड़ी संख्या में लोग यहां देखने भी पहुंच रहे हैं।
Don`t copy text!