वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सीए ब्रांच चेयरमैन राकेश सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सीए फाइनल व फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें मंगलवाड के प्रणय सामरिया ने अखिल भारतीय स्तर पर 47 रेंक हासिल करते हुये सीए परीक्षा मे सफलता प्राप्त की । घोषित परीक्षा परिणाम में सीए फाइनल नई स्कीम में दोनों ग्रुप में 11.9 7 प्रथम ग्रुप में 20.2 3 प्रतिशत व द्वितीय ग्रुप में 17 पॉइंट 36 प्रतिशत परिणाम रहा चित्तौड़गढ़ से प्रणय सामरिया, निखिल मेहता,नितिन पोरवाल, शिवाली सोनी,रूपल जैन, नेहा मेहता,राधिका नारानीवाल,नीतिन काबरा,अखिलेश सिन्घवी,रजत मालू मोहित पुंगलिया अंशुल मारू आदि सीए बने वही प्रीति पोरवाल व कबीश चंगेरिया एक ग्रुप उत्तीर्ण हुए । ब्रांच उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा ने बताया कि सीए फाउडेशन मे अपेक्षा पटवारी लव तोषनीवाल माधव मालाणी दीप अजमेरा प्रीतेश मालू आदित्य काबरा अमन जैन निधि जेथलिया देवांशु लड्ढा सहित अनेक विद्यार्थी उतीर्ण हुये । ब्रान्च सेकैट्री बी के डाड ने बताया कि चित्तौड़गढ़ परीक्षा केन्द्र से सीए फाइनल मे प्रथम स्थान पर निखिल मेहता व द्वितीय स्थान पर नितिन पोरवाल रहे। फाइनल फाइनल पुरानी स्कीम में 55 विद्यार्थियों में से 9 पास हुए हुए बा फाइनल नई स्कीम में कुल 125 विद्यार्थियों में से 30 विद्यार्थी पास हुए दोनों गग्रुप में 3 प्रथम ग्रुप में 17 व दितीय ग्रुप में 10 विद्यार्थी पास हुए।