चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने विश्व धरोहर चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं धार्मिक नगरी मण्डपिया स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ करने के लिए पहल की है।
चित्तौड़गढ़ का नाम विश्व की ऐतिहासिक धरोहर में दर्ज है, यहां पर स्थित विशाल पहाड़ी दुर्ग दुनिया के प्रमुख दुर्ग में अपना स्थान रखता है। देश विदेश से हजारों पर्यटक इस दुर्ग को देखने आते हैं साथ ही चित्तौड़गढ़ शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर मण्डफिया स्थित श्री सांवलिया जी का आकर्षक एवं विशाल मंदिर है जो राजस्थान के साथ ही देश के अन्य राज्यों में निवास करने वाले श्रद्धालुओं का भी आस्था का प्रमुख केंद्र है। श्री सांवलिया जी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं का वर्ष पर्यंत दर्शन हेतु आगमन होता है। इस प्रकार चित्तौड़गढ़ में पूरे वर्ष पर्यटकों की आवाजाही रहती है।
पर्यटकों के सुविधा के लिए उदयपुर, कुंभलगढ़ के साथ ही नाथद्वारा में भी हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ हो चुकी है। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ दुर्ग दर्शन एवं श्री सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन हेतु हेलीकॉप्टर राइड की सेवाएं प्रारंभ किया जाने हेतु विधायक आक्या द्वारा कम्पनी को पत्र लिखकर आग्रह किया है। विधायक आक्या के अनुसार चित्तौड़गढ़ में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को हेलीकॉप्टर राइड करने का अवसर मिलेगा साथ ही श्री सांवलिया सेठ मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए भी यह एक सुअवसर होगा | हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ होने से निश्चित रूप से क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, विधायक आक्या ने हेलीकॉप्टर संचालक कम्पनी को हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।