Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर तत्काल प्रभाव से होगी कड़ी कार्रवाई- एसपी गोयल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा उपखंड में बीते 2 दिन से देवी-देवताओं पर और धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का सिलसिला क्रमवार जारी है। वही पुलिस भी लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन इसके बावजूद यह सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया की सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की साइबर सेल नजर बनाए हुए हैं। धार्मिक या अन्य आधार पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही के लिए कमर कस ली है। बीते दो दिनों में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने लोगों की पहचान करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि सोशल मीडिया अकाउंट को गोपनीय रखे और पूरी सावधानी से सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करें।
Don`t copy text!