पत्रकार श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार कि रिपोर्ट
बीकानेर
नापासर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शेरेरा के गांव आसेरा की रोही में मंगलवार को धनाराम के खेत में हवा में लहराता हुआ एक पाकिस्तानी रंग का प्लास्टिक का हेलीकॉप्टर नुमा गुब्बारा गिरा जिसकी सूचना शेरेरा पुलिस चौकी इंचार्ज सुरजा राम को मिली जिस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज ने नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर को सूचित किया । थानाधिकारी जगदीश पांडर मय पुलिस जाब्ता शेरेरा चौकी पहुंच कर आशेरा रोही में मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया । थानाधिकारी जगदीश पांडर ने बताया की उचाधिकारियो के साथ साथ पुलिस कंट्रोल रूम को इस संबंध मे सूचना दी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आर्मी इंटेलिजेंस, व सीआईडी जोन, व सेंट्रल आई बी को भी अवगत करवाया गया । सूचना पर सभी शेरेरा चौकी के गांव आशेरा रोही पहुंचे और प्लास्टिक से बना हुआ हेलिकॉप्टर जैसे आकार के गुबारे जिस पर पीआईए(PIA) व चाँद तारे के चित्र अंकित थे को चेक किया गया। थानाधिकारी ने बताया की इस गुबारे का पुरा निरीक्षण किया गया जिसमे किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु व अन्य किसी भी प्रकार की कोई सामग्री नहीं पाई गई ।गुब्बारे को गैस द्वारा हवा में छोड़ा गया था । मौके पर ही गुब्बारे की गैस निकालकर पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर नापासर थाने ले आए ।