वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि हाल ही में संगठन की स्थाई समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार शिक्षकों की वर्तमान में चल रही ज्वलंत समस्याओं, सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार नवीन सेवा नियमों में संगठन के अभिमत अनुसार संशोधन कराने व संगठन के 28 सूत्रीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा व 25 सूत्रीय संस्कृत शिक्षा मांग पत्र पर वार्ता कर निराकरण कराने को लेकर आंदोलन किया जाएगा ।
प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास द्वारा जारी पत्र के अनुसार संपूर्ण राजस्थान में आंदोलन के प्रथम चरण में 1 सितंबर से 8 सितंबर 2021 तक जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जाएगा ।द्वितीय चरण में 13 सितंबर 2021 को उप शाखाओं द्वारा उपखंड अधिकारी महोदय के नाम से व तृतीय चरण में 22 सितंबर 2021 को जिला शाखा द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।
जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्शी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले की 11 ही उप शाखाओं द्वारा स्थानीय विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा व जिला शाखा द्वारा सांसद व जिला प्रमुख महोदय चित्तौड़गढ़ को 1 सितंबर को ज्ञापन दिया जाएगा।
माध्यमिक सचिव रमेश चंद्र पुष्करणा, विभाग संगठन मंत्री हीरा लाल लोहार, जिला सभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशीराम शर्मा,जिला महिला मंत्री पवन शेखावत, जिला कोषाध्यक्ष नर्मदा शंकर पुष्करणा सहित जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री ने समस्त जिला कार्यकारिणी व उपशाखा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को चरणबद्ध आंदोलन को प्रभावी तरीके से आयोजित कर संगठन को बल प्रदान करने का आह्वान किया।