पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
चिकारदा
डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा कस्बे में आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी में मण्डपिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि आगामी समय में त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों के साथ सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएलजी सदस्यों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि कस्बे में सबसे ज्यादा परेशानी है ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर है वही मालवे से सांवरियाजी जाने वाले लोगों के साथ घटना दुर्घटना को रोकने के लिए रात्रि गश्त की व्यवस्था के साथ बस स्टैंड सांपियाजी चोराया प्रजापत मोहल्ला के चौराहों में चल रही है। पर लगे हुए कैमरे हैं। लगाने की भी ग्राम पंचायत से चर्चा की गई, जिससे घटना अनहोनी को रोका जा सके।
घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा, कुछ डर के कारण सामने नहीं आ पाने के कारण आस-पड़ोस तक सूचना पहुंच गई उनकी सहायता करना भी ग्रामीणों का कर्म बनता है वही हम सहायता कर रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए सभी को भाईचारा अमन चैन के साथ रहकर त्योहारों को मनाना है, अपनी खुद की सुरक्षा करना है, कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है लापरवाही नहीं करें सेनेटाइजर का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना।
इस मौके पर सरपंच रोड़ी लाल खटिक के साथ पूर्व सरपंच शंकरलाल जाट मुस्लिम कमेटी के सदर हनीफ अली रमजान अली चिकित्सालय के डॉ सुरेश चौधरी श्री महावीर गोपाल गौशाला के दिनेश अग्रवाल वार्ड पंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बरखेड़ा के देवी लाल मेनारिया के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.