वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मंगलवार का दिन जिला परिषद के लिए ऐतिहासिक रहा। पूर्व जिला प्रमुखों एवं उनके प्रतिनिधियों का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों ने इस पहल के लिए जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने कहा कि अब तक के सभी जिला प्रमुखों ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के विकास कार्य किये हैं, जो सराहनीय हैं।
पूर्व जिला प्रमुख एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कार्यक्रम आयोजन हेतु जिला प्रमुख धाकड़ का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले में इसी प्रकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होते रहने चाहिए। इसी प्रकार पूर्व जिला प्रमुख और पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने विभिन्न जिला प्रमुखों द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी ने अपने-अपने कार्यकाल में कुछ न कुछ ऐसे कार्य किये हैं जिससे हमें सिख लेनी चाहिए, अत: हम सभी उन आदर्शों को हृदय में संजोय रखें। उन्होंने कहा कि हमें यही प्रयास करना है कि केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना का प्रभावी क्रियान्वन हो ताकि आमजन को राहत मिल सके।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ धाकड़ ने सभी का एक-एक कर सम्मान किया और सभी को प्रतिक चिन्ह के रूप में बेगू उपखंड के मेनाल स्थित खुबसुरत झरने की तस्वीर भेंट की। इससे पूर्व सभी ने जिला परिषद् परिसर में पौधारोपण किया और जिला परिषद् परिसर में सीसी सड़क का लोकार्पण भी सभी ने मिल कर किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख भवानी शंकर नंदवाना के भतीजे शिवप्रकाश नंदवाना, भंवरलाल झंवर की पत्नी, शान्तिलाल तातेड़ के सुपुत्र अशोक तातेंड, सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, श्रीचन्द कृपलानी, लीला शर्मा, भैरू सिंह चौहान, लच्छी बाई मीणा, सुमित्रा मीणा के पुत्र हेमन्त मीणा, सुशीला जीनगर, लीला जाट और वर्तमान जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीईओ दाताराम भी उपस्थित रहे।