वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कलेक्ट्रेट पर चिकसी सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के किसानों ने सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहु के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए डोडा चूरा का मुहावजा दिलाने और डोडाचूरा नष्ठीकरण को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहु ने बताया कि चिकसी सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों के पट्टेधारियों को 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मुआवजा दिलाने ओर ओर पुराने डोडाचूरा पर विभाग द्वारा कार्यवाही नही की जाने से खराब होने के चलते खेतो में डाल दिया गया साथ ही अभी भी डोडाचूरा को खेतों में डालकर खाद के रूप में काम मे लेने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर मानव श्रंखला बना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहु, धनेत कला सरपँच रणजीत सिंह भाटी, कालु सिह केलझर, गोवर्धन, शंभूपुरा सरपँच अजय चौधरी, चरण सिंह जाट जालमपुरा, पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत घटियावली, किशन शर्मा सेमलिया, भेरू सिंह, मोहन जाट, मांगूपुरी, मांगीलाल प्रजापत, सोहन सिह, देवीलाल कुमावत, अमृतराम गायरी, सोहन कुमावत, प्रभुलाल प्रजापत, लोभचन्द जाट, गोवर्धन तेली, भंवरलाल जटिया, पूर्व सरपँच मांगीलाल जटिया, सहित देवरी, गिलुण्ड, घटियावली, ओछ्ड़ी, सहनवा, सावा आदि ग्राम पंचायतों के सरपँच, उपसरपंच, मुखिया, व काश्तकार मोजुद रहें।