Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चित्तौड़गढ़ में लाॅकल कम्पनी के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगा व्यापार करते दुकान मालिक गिरफ्तार, सामान जब्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि अवैध तरिके से लाॅकल कम्पनी के सामान पर ब्रांडेड कंपनी के लैबल लगा कर व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को आज शुक्रवार जरिए मुखबीर सूचना मिली की राणा सांगा बाजार स्थित अप्सरा टॉकीज के सामने जैन स्टील एंपोरियम दुकान पर अवैध तरीके से लोकल कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगाकर व्यापार किया जा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण हिम्मत सिंह देवल अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी के नेतृत्व में मय टीम तथा पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ से अमर सिंह स. उ. नि. मय जाप्ते ने संयुक्त रूप से अप्सरा टॉकीज के सामने राणा सांगा बाजार स्थित जैन स्टील एंपोरियम दुकान पर दबिश दी जहाँ पर दुकान मालिक मौके उपस्थित मिला। सूचना के मुताबिक दुकान में रखे हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच की तो सामने आया कि दुकान पर रखे हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान लोकल कंपनी के होकर लोकल कंपनी के बॉक्स में रखे हुए। इलेक्ट्रॉनिक सामान के बॉक्स को खोल कर देखा तो अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर अलग-अलग ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगे हुए हैं। दुकान पर 60 मिक्सर उषा कम्पनी, 48 मिक्सर ग्राइंडर हेवल्स व प्रेस्टेज कम्पनी तथा 35 पंखे बजाज कंपनी के लेबल लगे हुए मिले। पुलिस ने दुकान मालिक से उसका नाम पता पूछा तो दुकान मालिक ने अपना नाम पीयूष कुमार पिता किरण कुमार जैन निवासी महावीर कॉलोनी चित्तौड़गढ़ थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ होना बताया। पुलिस ने मौके से उक्त इलेक्ट्रॉनिक सामान को वजह सबूत जब्त कर दुकान मालिक पीयूष कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर अपराध धारा 420 भारतीय दंड संहिता तथा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही जारी है।
Don`t copy text!