Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-4 वर्ष पुराने एनडीपीएस एक्ट के अपराध में अनुसंधान के दौरान वांछित एक और अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@श्री ओम भट्ट।
चित्तौड़गढ़/रावतभाटा।जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के आदेशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले के पुलिस थानों पर दर्ज अपराधों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय रावतभाटा, झाबरमल यादव पुलिस उप अधीक्षक सर्किल रावतभाटा के सुपरविजन में सुरेंद्र सिंह शक्तावत थानाधिकारी पुलिस थाना जावदा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विगत 4 दिनों पूर्व गिरफ्तारशुदा अभियुक्त महेन्द्र पिता रामकिशोर जाट निवासी दुगस्ताऊ रोड, जायल थाना जायल जिला नागौर से नियमानुसार अनुसंधान से प्रकट किए गए तथ्य के उपरांत थाना अधिकारी मय टीम के जावदा से रवाना होकर जिला नागौर पहुंच अभियुक्त ओमप्रकाश ज्याणी पिता हनुमान राम बिशनोई निवासी रोटू थाना जायल जिला नागौर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 12 अगस्त को उक्त दोनों अभियुक्त को न्यायालय एनडीपीएस के समक्ष पेश किया गया जिस पर दिनांक 8 अगस्त को गिरफ्तारशुदा अभियुक्त महेन्द्र जाट को जेसी व ओमप्रकाश को 05 दिन का पीसी रिमाण्ड स्वीकृत किया।
बता दें कि अभियुक्त ओमप्रकाश की गिरफ्तारी में चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय साइबर सेल की सहायता के आधार पर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के साथ कांस्टेबल शिवराम, सत्यवीर, डूंगरसिंह की टीम की प्रमुख भूमिका रही संबंधित मामले में अप्रैल, 2018 में एक अल्टो कार का पीछा करते हुए अवैध अफीम डोडा चूरा 40.800 किलोग्राम व कार जब्त किया तथा मौके से दो व्यक्ति फरार हो गये थे, जिसमें की मौके से फरार वाहन मालिक राकेश बिशनोई निवासी रोटू, (जायल) पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।
Don`t copy text!