Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- विधायक आक्या के निर्देशन में भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़ चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिह आक्या के निर्देशन में भाजपा सावा, बस्सी ओर घोसुण्डा मंडल द्वारा डोडाचूरा नष्टीकरण के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मंडल अध्यक्ष रतन लाल डाँगी ने बताया कि ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की की अफीम काश्तकारों की मंशा अनुरूप उनको डोडाचूरा का उचित मुआवजा मिले इसके लिए 1200 रुपये किलो के हिसाब से खरीद की मांग रखी है, पूर्व में डोडाचूरा ठेकेदार द्वारा 125 रुपये किलो के हिसाब से खरीदा जाता था जिससे किसान को जीविकोपार्जन में लाभकारी होता था, किसान चाहते है कि डोडाचूरा जलाने के बजाय खेतो में ही डाला जाये ताकि इसकी वर्मी कम्पोस्ट खाद बन सके, जिससे अगली फसल अच्छी हो सके। साथ हो डोडाचूरा नष्टीकरण के केम्प लगने पर भ्रष्टाचार व घूसखोरी में भी बढ़ोतरी की संभावना है।
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप डोडाचूरा का मुआवजा दिलाने के आदेश जारी करवाने ओर जिला आबकारी अधिकारी के डोडाचूरा नष्टीकरण की निर्धारित तिथियो को निरस्त करवाने की मांग की।

इस दौरान पूर्व प्रधान प्रवीण सिह राठौड़, सावा मंडल अध्यक्ष रतन डाँगी ठिकरिया, घोसुण्डा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडी बावड़ी, महामंत्री घोसुण्डा मंडल लाला गुर्जर, मदन लाल, महामंत्री बस्सी मंडल रामेश्वर धाकड़, युवा मोर्चा सावा शैतान सिह अमराना, शंकर लाल वैष्णव, पप्पूलाल डाँगी, लोकपाल सिह, पवन सेन, अनिरुद्ध सिंह, दशरथ मेनारिया आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Don`t copy text!